कांग्रेस के बाद बीजेपी विधायकों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ाबंदी, राज्यसभा चुनाव के लिए घमासान तेज: राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर तेज हुआ घमासान, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी विधायक भी पहुंचे बाड़ेबंदी में, हालांकि बीजेपी नेता इस प्रशिक्षण का दे रही है नाम, भाजपा मुख्यालय से दो बसों के द्वारा सभी विधायक पहुंचेंगे जामडोली के पास देवीरतन रिसॉर्ट्स, विधायकों की एक बस प्रदेश भाजपा कार्यालय से हो चुकी है रवाना, इस बस में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा, मदन दिलावर सहित कई विधायक जा रहे हैं साथ, वहीं विधायकों की दूसरी बस भाजपा कार्यालय से शाम 7 बजे होगी रवाना, वहीं बीजेपी की बाड़ेबंदी से जुड़े सवाल पर बोले नेता प्रतिपक्ष कटारिया- ‘हमने पहले ही कहा था कि हम विधायकों को रहना है साथ, इसे नहीं कह सकते बाड़ेबंदी, यहां हम विधायकों को एक प्रशिक्षण देते हैं और अब भी यही होगा, हम नहीं हो सकते कांग्रेस की तरह जब उनके पास बहुमत है तो फिर उदयपुर में बाड़ेबंदी में क्यों बैठे हैं?

बीजेपी विधायकों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ाबंदी
बीजेपी विधायकों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ाबंदी

Leave a Reply