बिहार: बढ़ सकती हैं लालू की मुश्किलें, बीजेपी विधायक के बाद मांझी और सहनी ने लगाया लालू पर संपर्क साधने का आरोप, हम के मुखिया जीतनराम मांझी और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा— लालू यादव ने जेल से की थी संपर्क साधने और प्रलोभन देने की कोशिश, बुधवार को ललन पासवान के हवाले से सुशील मोदी ने लालू पर लगाया था मंत्री पद का आॅफर देने और विस में अनुपस्थित रहने का आरोप, आॅडियो क्लिप भी की थी जारी, जेल से फोन इस्तेमाल करने पर एनडीए की ओर से रांची हाईकोर्ट में लगाई गई है पीआईएल
RELATED ARTICLES