कड़ी टक्कर के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़ लिज ट्रस बनीं ब्रिटैन की प्रधानमंत्री: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव परिणामों का लंबा इंतजार ख़त्म, लिज ट्रस ने की जीत दर्ज, लिज ट्रस ने करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को दी मात, थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री, पीएम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ था खत्म, चुनाव नतीजों से पहले आए प्री-पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से बताया गया था पीछे, साथ ही ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के किये जा रहे थे प्रबल दावे, लिज ट्रस को लेमिले 81 हजार 326 वोट तो ऋषि सुनक को मिले महज 60 हजार 399 वोट, प्रधानमंत्री चुने जाने पर बोली लिज ट्रस- पीएम चुना जाना मेरे लिए है सम्मान की बात, हम ब्रिटैन को लेकर जायेंगे नई उचाईयों पर, सभी लोगों का करती हूं मैं धन्यवाद,’ कल लिज ट्रस लेंगी पीएम पद की शपथ

लिज ट्रस बनीं ब्रिटैन की प्रधानमंत्री
लिज ट्रस बनीं ब्रिटैन की प्रधानमंत्री
Google search engine