कोरोना काल में ABVP कार्यकर्ताओं ने जान की परवाह किए बिना की जरुरतमंदों की मदद- वसुंधरा राजे: 9 जुलाई को ABVP का स्थापना दिवस, ABVP के स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीं शुभकामनाएं, राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘चाहे जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करनी हो, मरीजों तक दवाई पहुंचानी हो या फिर घर-घर जाकर मास्क व सेनेटाइजर भेंट करनी हो, कोरोना की पहली व दूसरी लहर में समाजसेवा का जो कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने किया, वह है अतुलनीय, देशभर में रक्त और प्लाज़्मा दान तथा वैक्सीन के प्रत्ति समाज में जागरूकता फैलाकर लोगों को वैक्सीनेशन केन्द्र पर ले जाने जैसे सेवाभावी कार्य भी परिषद के सदस्यों ने किया है बखूबी, जिसके लिए मैं ABVP के समस्त कार्यकर्ताओं को देती हूं बधाई, स्वास्थ्य संकट के इस दौर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जिस निष्ठाभाव से की है जरूरतमंदों की सेवा, वह है प्रेरणादायी’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीं शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीं शुभकामनाएं

Leave a Reply