पंजाब में AAP की झाड़ू, चन्नी चित तो अकाली-अमरिंदर भी औंधे मुंह’- इंडिया टुडे-एक्सिस माय का एग्जिट: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आएंगे 10 मार्च को , इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल, पंजाब में चलती दिख रही झाड़ू, आप को 76-90 सीटें मिलने का अनुमान, सत्ताधारी कांग्रेस 19-31 सीटें मिलने का अनुमान, अकाली-भाजपा और कैप्टन की पार्टी के गठबंधन को 7-11 सीटें मिलने की संभावना, पिछली बार दूसरे नंबर पर रही थी आप, आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को बनाया था सीएम फेस, दूसरी तरफ कांग्रेस का चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाना नहीं आया काम, कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चन्नी को बनाया था सीएम, कांग्रेस ने खेला था दलित कार्ड, हालांकि अभी ये हैं एग्जिट पोल, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
RELATED ARTICLES