नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, गहलोत, राजे सहित बेनीवाल ने जताया दुःख: राजस्थान के नागौर जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, नोखा बायपास के पास तूफान जीप और ट्रेलर में हुई जबरदस्त भिंड़त, रामदेवरा और देशनोक करणी माता के दर्शन कर MP लौट रहे थे यात्री, जिनमें 8 महिलाओं एवं 3 पुरषों की हुई मौत, भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, कहा- ‘नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को करें शांति प्रदान, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की है प्रार्थना’

नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा
नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा

Leave a Reply