सुप्रीम कोर्ट में एक साथ 9 जजों ने ली शपथ, 2027 में मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्टिस: सुप्रीम कोर्ट में आज एक साथ 9 नए जजों ने संभाला पदभार, चीफ जस्टिस एनवी रमना ने अलसुबह सभी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, सुप्रीम कोर्ट के नए सभागार में दिलाई गई सभी जजों को शपथ, 9 में से 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं इसके अलावा एक अन्य वरिष्ठ वकील को भी सीधे बनाया जाएगा सुप्रीम कोर्ट का जज, जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी,जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश, और वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, इन जजों में से भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा बन सकते हैं भारत के मुख्या न्यायाधीश, सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्टिस

suprim court judge copy
suprim court judge copy

Leave a Reply