पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद और गहलोत समर्थक जयराम रमेश के बीच छिड़ी जोरदार ट्वीटर जंग: कन्हैया लाल हत्याकांड मामले पर पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद और कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख व गहलोत समर्थक माने जाने वाले जयराम रमेश हुए आमने-सामने, सीएम गहलोत के खिलाफ आचार्य का तल्ख अंदाज को लेकर दोनों के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, आचार्य प्रमोद ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा- ‘धमकी मिलने के बावजूद भी कन्हैया को क्यूं नहीं करायी सुरक्षा उपलब्ध? हत्यारों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी है बराबर का दोषी, SSP DIG के ख़िलाफ़ अभी तक क्यूं नहीं की गयी कार्रवाई?’ इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आचार्य प्रमोद को नसीहत देते हुए कहा- ‘दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले सोचना चाहिए था एक बार तो, जो आपने लिखा है वो वैसे भी है तथ्यों से बहुत परे, इसके बाद जयराम रमेश को आचार्य प्रमोद ने फिर दिया जवाब कहा- कन्हैया के लिये आवाज़ उठाना राष्ट्र धर्म है प्रभु, राष्ट्र धर्म का निर्वहन करने से किसी को रोकने की चेष्टा कहलाता है ‘राष्ट्र द्रोह’