सब सचिन पायलट से डॉक्टर्स को आस, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर पहुँचे आंदोलित निजी चिकित्सक, आंदोलित डॉक्टर्स का पैनल पायलट को बताएगा RTH बिल की खामियां, अब देखने वाली बात यह होगी कि पायलट किस तरह इस मामले में करेंगे हस्तक्षेप, माना जा रहा डॉक्टर्स की पायलट से मिलने की वजह है RTH का मामला पहुँचे कांग्रेस आलाकमान तक, बता दें राइट टू हेल्थ बिल पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच आज 13 वे दिन भी गतिरोध है बरकरार