चुनावी साल में प्रवेश कर चुकी राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में नहीं थम रहा तीखी बयानबाजी का दौर, अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कसा सचिन पायलट पर तंज, मंत्री रामलाल जाट के बयान से एक बार फिर उजागर हुई कांग्रेस दिग्गजों के बीच की आंतरिक गुटबाजी, रामलाल जाट ने सीएम गहलोत के पुराने बयान को दोहराते हुए पायलट पर कसा जोरदार तंज, कहा- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां समय पर नहीं होने के पीछे है दो बड़े कारण, पहला कोरोना और दूसरा पार्टी का कोरोना, ये दो तरह की चीजें होने से यूआईटी चेयरमैन सहित जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में हुई हैं देरी,’ रामलाल जाट के बयान को देखा जा रहा है पूर्व पीसीसी चीफ व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से जोड़कर, जाट ने पायलट पर इशारों-इशारों में साधा निशाना, बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ऐसा ही एक बयान देकर राजस्थान के सियासी गलियारों में मचा दी थी हलचल, सीएम गहलोत ने अपने बयान में सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा था कि पहले कोरोना आया, फिर हमारी पार्टी में भी घुस आया एक बड़ा कोरोना, जिसके कारण हुई कई कार्यों में देरी