मणिपुर में 11 बजे तक 28.19% वोटिंग, वोटर्स को लेकर जा रही बस पर हमला, हिंसा में दो की मौत: मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक हुआ 28.19% मतदान, चुनावी हिंसा के दौरान मणिपुर के थौबल और सेनापति इलाके में दो लोगों की हुई मौत, सेनापति में एक बस वोटर्स को लेकर जा रही थी मतदान केंद्र, रास्ते में कुछ लोगों ने बस पर कर दिया हमला, जिससे एक वोटर की हो गई मौत, दूसरे चरण में राज्य के छह जिलों की 22 सीटों पर हो रहा है मतदान, इन 22 सीटों पर बनाए गए हैं कुल 1,247 पोलिंग सेंटर, इस चरण में कुल 8.38 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, इस चरण में दो महिलाओं समेत 92 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 10 मार्च को आएंगे मणिपुर समेत पांचों राज्यों के नतीजे
RELATED ARTICLES