पॉलिटॉक्स न्यूज. बिहार के गोपालगंज में एक माह पुराने सत्तरघाट महासेतु पुल के ढहने से नीतीश सरकार पर न केवल सवाल उठने लगे, साथ ही भ्रष्टाचारी सरकार का आरोप भी लगने लगा है. 8 साल से बन रहे 264 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल का उद्घाटन 16 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. टूटे पुल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो..


























