देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 2.34 लाख नए केस, 893 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 14.5%: देश भर में कोरोना के नए मामलों में आ रही है कमी लेकिन मौतों के आंकड़ों ने डराया, देश में बुधवार को मिले 2 लाख 34 हजार 281 नए कोरोना संक्रमित, इस दौरान 3.52 लाख लोग हुए ठीक, इस अवधि में 893 लोगों की हुई मौत, देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या है 18.84 लाख, महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 3.87 करोड़ लोग आ चुके संक्रमण की चपेट में, बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 14.5% किया गया दर्ज, राजस्थान में 24 घंटे में मिले 10437 नए कोरोना के मरीज, 22 लोगों की हुई मौत
RELATED ARTICLES