Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में 17 उम्मीदवार हारे केवल एक-एक वोट से, 5-BJP,...

मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में 17 उम्मीदवार हारे केवल एक-एक वोट से, 5-BJP, 8-कांग्रेस और 4 निर्दलीय: मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए मैदान में उतरे 17 उम्मीदवार सिर्फ एक-एक वोट से हारे चुनाव, यही नहीं इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ यानी NOTA को मिले अधिक वोट, पार्षदों की इन 17 सीटों में से भाजपा पांच सीटों पर सिर्फ वोट से हारी है चुनाव, वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर एक वोट की वजह से जीत हासिल करने में रही है नाकाम, इसके अलावा चार निर्दलीय भी ऐसे रहे, जिन्हें सिर्फ एक वोट के लिए चुनाव में हार का करना पड़ा है सामना, सतना के वार्ड संख्या 31 में कांग्रेस प्रत्याशी को एक वोट से मिली हार, तो वहीं नोटा को मिले 31 वोट, इसके अलावा सतना नगर निगम के वार्ड 15 में नोटा को 20 वोट मिले लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र एक वोट से करना पड़ा हार का सामना

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
सिन्हा और मुर्मू के बीच फाइनल आज, अगर वह चुनी जाती हैं, तो बनेंगी ‘मूक, अदृढ, रबर-स्टाम्प राष्ट्रपति- यशवंत: भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, भारत में राष्ट्रपति का चुनाव होता है इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम के जरिए, आंकड़ों के लिहाज से 4 हजार 896 मतदाता होंगे इस चुनाव में, इनमें 543 लोकसभा और 233 राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के 4 हजार 120 विधायक हैं शामिल, एक ओर जहां NDA की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मैदान में हैं तो वहीं, विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हैं मैदान में, इससे पहले रविवार देर शाम यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू पर बोला तीखा हमला, कहा- अगर वह चुनी जाती हैं, तो वह बनेंगी ‘मूक, अदृढ और रबर-स्टाम्प राष्ट्रपति’, देश भर के सांसदों और विधायकों से ‘संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और भारत को बचाने’ में मदद करने के लिए पार्टी-संबद्धता की परवाह किए बिना उन्हें वोट देने की जोरदार अपील की सिन्हा ने, भाजपा सांसदों से कहा, ‘यह चुनाव आपके लिए भाजपा में बहुत जरूरी सुधार लाने का है आखिरी मौका’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img