मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में 17 उम्मीदवार हारे केवल एक-एक वोट से, 5-BJP, 8-कांग्रेस और 4 निर्दलीय: मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए मैदान में उतरे 17 उम्मीदवार सिर्फ एक-एक वोट से हारे चुनाव, यही नहीं इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ यानी NOTA को मिले अधिक वोट, पार्षदों की इन 17 सीटों में से भाजपा पांच सीटों पर सिर्फ वोट से हारी है चुनाव, वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर एक वोट की वजह से जीत हासिल करने में रही है नाकाम, इसके अलावा चार निर्दलीय भी ऐसे रहे, जिन्हें सिर्फ एक वोट के लिए चुनाव में हार का करना पड़ा है सामना, सतना के वार्ड संख्या 31 में कांग्रेस प्रत्याशी को एक वोट से मिली हार, तो वहीं नोटा को मिले 31 वोट, इसके अलावा सतना नगर निगम के वार्ड 15 में नोटा को 20 वोट मिले लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र एक वोट से करना पड़ा हार का सामना
RELATED ARTICLES