प्रयागराज से जीते एक मात्र ब्राह्मण चेहरे को मंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता कर रहे सुंदरकांड पाठ: प्रयागराज मंडल यानी प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ व फतेहपुर से एक मात्र ब्राह्मण चेहरा, इलाहाबाद शहर उत्तरी से जीते हर्ष वर्धन बाजपेई के समर्थकों का बढ़ा उत्साह, दूसरी बार लगातार जीते विधायक को मंत्री बनाने के लिए पहुंच गए हैं हनुमानजी के शरण में, समर्थकों की ओर से शुरू किया गया है सुंदरकांड का पाठ, समर्थकों को उम्मीद है कि नवनिवार्चित विधायक इस बार बनेंगे मंत्री, इसी के तहत गीता निकेतन मंदिर में समर्थकों की ओर से किया गया सुंदरकांड का पाठ, भाजपा के इलाहाबाद शहर उत्तरी के प्रत्याशी रहे इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई इस बार 55 हजार से अधिक मतों से हैं जीते
RELATED ARTICLES