विधानसभा में TMC की महिला विधायकों ने मेरे साथ की बदसलूकी- बंगाल के गवर्नर ने स्पीकर को लिखा पत्र: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने लगाया आरोप, विधानसभा के भीतर अभिभाषण पढ़ते वक्त तृणमूल की महिला विधायकों ने उनके साथ की बदसलूकी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस संबंध में स्पीकर बिमान बनर्जी को लिखा पत्र, पत्र में संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी पर व्यवस्था को नहीं संभाल पाने का लगाया आरोप, विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने हालिया नगरपालिका चुनाव में कथित हिंसा को लेकर विरोध जताते हुए किया था हंगामा, इस हंगामे के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की महिला विधायकों को राज्यपाल को देखा गया था अपना संबोधन जारी रखने का आग्रह करते, धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा- ‘सत्ता पक्ष के सदस्य भी हंगामे में रहे शामिल, सत्तारूढ़ विधायकों और मंत्रियों पर अप्रत्यक्ष रूप से उनका घेराव करने का लगाया आरोप