75 हजार लोगों के हाथों में तिरंगे के साथ डॉ किरोड़ी करेंगे ऐतिहासिक कूच, ERCP को लेकर ‘जल क्रांति’ का आगाज: राजस्थान का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बन चुकी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर जारी सियासत के बीच कल मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दौसा करेंगे जल जल क्रांति आंदोलन का आगाज, ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर दौसा के निकट नांगल प्यारीवास स्थित आदिवासी मीणा हाईकोर्ट में एक विशाल जनसभा का किया जाएगा आयोजन, करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों के सभा में पहुंचने का लगाया जा रहा है अनुमान, यहां होने वाली जनसभा के बाद प्रारम्भ होगी ‘जल क्रांति यात्रा’, देश में मनाए जा रहे आजादी अमृत महोत्सव के बीच प्रदेश की 75 विधानसभा क्षेत्र के 75 हज़ार लोगो के हाथों में 75 हज़ार तिरंगे झंडे के साथ डॉ मीणा के नेतृत्व में होगा कूच, नांगल प्यारीवास से 75 किलो मीटर जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव, ERCP की तकनीकी खामियों को दूर कर प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भिजवाने सहित अन्य मांगों को रखेंगे सरकार के सामने, इस दौरान मौजूद रहेंगे कई सियासी दिग्गज

जल क्रांति आंदोलन
जल क्रांति आंदोलन

Leave a Reply