‘RPSC रिश्वत कांड में और किसकी है भूमिका, ACB करे तह तक जांच’- हनुमान बेनीवाल: RPSC में एसीबी की कार्रवाई पर RLP के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान- ‘एसीबी को मामले में तह तक जांच करने की है जरुरत, जाकर इस बात की जांच करने की है जरूरत, आखिर इस मामले में और किसकी भूमिका है शामिल, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व के 4-5 अध्यक्षों पर रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, जिससे RPSC की साख देशभर में हुई है खराब’, सांसद हनुमान बेनीवाल पहले भी कई बार वर्तमान अध्यक्ष पर भी लगा चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप, RPSC में शुक्रवार को ACB ने की थी कार्रवाई ,RAS इंटरव्यू में सलेक्शन के लिए RPSC के कनिष्ठ लेखाकार 23 लाख की रिश्वत लेते हुए था ट्रैप

ACB करे तह तक जांच'- हनुमान बेनीवाल(FILE PHOTO)
ACB करे तह तक जांच'- हनुमान बेनीवाल(FILE PHOTO)
Google search engine