देश को कौन चला रहा है, न्यायपालिका या कार्यपालिका? ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद बत्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर का बड़ा बयान: देश भर में कोरोना के संकट के बीच दिल्ली की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है, शनिवार को दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 12 लोगों की मौत और कर्नाटक में भयावह 24 लोगों की मौत को लेकर बत्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एससीएल गुप्ता ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘एक तरफ सरकार कहती है कि हमारे देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, और दूसरी तरफ मरीज लगातार इसके कारण मर रहें हैं, मुझे नहीं पता की ये देश कौन चला रहा है, न्यायपालिका या कार्यपालिका?’

6e4633ff ce2c 48e1 a0e0 3387c862ba8djpg
6e4633ff ce2c 48e1 a0e0 3387c862ba8djpg
Google search engine