‘कब करेंगे परेशानी पर चर्चा?’- NCP का पीएम मोदी द्वारा की गई परीक्षा पे चर्चा पर जोरदार तंज: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल NCP ने PM मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ पर उठाए सवाल, NCP ने पूछा- ‘वे आम आदमी की परेशानियों पर कब करेंगे बात’, आज PM मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स से परीक्षा से जुड़े तनाव समेत कई मुद्दों पर की चर्चा, NCP के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा- ‘कुछ हस्तियों ने लोगों से पीएम मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ देखने की अपील की, वे कब PM मोदी से लोगों की परेशानी के बारे में बात करने को लेकर करेंगे सवाल, छात्र परीक्षाओं के दौरान तनाव में हैं होते, हम उनका तनाव दूर करने के लिए उनके साथ बात करने पर प्रधानमंत्री का करते हैं धन्यवाद, लेकिन वे छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की परेशानियों को जानने के लिए कब आयोजित करने वाले हैं परेशानियों पर चर्चा, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ रहे हैं हर रोज, बेरोजगारी भी है चिंता का विषय’

'कब करेंगे परेशानी पर चर्चा?'
'कब करेंगे परेशानी पर चर्चा?'

Leave a Reply