‘सरकार की आधी उम्र बीती तब याद आए चुनावी वादे?, मिथ्या घोषणा पत्र ही बनेगा कांग्रेस के पतन का कारण’- राठौड़: ‘जन घोषणा पत्र’ की समीक्षा पर बीजेपी का वार, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- सरकार की आधी उम्र बीत जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान को जन घोषणा पत्र की आई है याद, जन घोषणा पत्र है झूठ का ऐसा पुलिंदा जिसमें जनता से किए गए झूठे वादे, घोषणाओं का लगाया अंबार लेकिन इस दिशा में कांग्रेस सरकार नहीं चली ढाई कोस भी, यह मिथ्या घोषणा पत्र ही होगी कांग्रेस के पतन का कारण’, ‘रायशुमारी’ के बाद सीएमआर में आज हो रही हो रही है ‘जन घोषणा पत्र’ की समीक्षा, सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कर रहे हैं समीक्षा, गहलोत सरकार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को बना रखा है सरकारी दस्तावेज, कांग्रेस आलाकमान करवा रहा है चुनावी वादे कितने पूरे हुए इस बात की समीक्षा, अब इस समीक्षा पर बीजेपी ने साधा है निशाना
RELATED ARTICLES