बिहार विधानसभा परिसर में सोमवार की शाम राष्ट्रीय जनता दल के नेता और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया से बात करते हुए अचानक करने लगे म्याऊं-म्याऊं, डिप्टी सीएम के म्याऊं बोलते ही उनको घेर कर खड़े आरजेडी के विधायक और दूसरे नेता भी लगे हंसने, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल में जमीन के बदले नौकरी घोटाला को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों में मिले नकद और जेवरात को लेकर तेजस्वी यादव मीडिया को दे रहे थे बयान, तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा- “अभी सब खबर चलाएंगे, ये मिला, वो मिला, शेर जैसा दहाड़ेंगे, और दस दिन बाद म्याऊं-म्याऊं”, असल में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार भी जांच एजेंसी को छापा में नहीं मिला है कुछ, बीजेपी उनसे मान चुकी है हार और खड़े कर चुकी है हाथ, बीजेपी इसी हार की खुन्नस में मरवा रही है छापे,’ रेलवे के लैंड ऑफ जॉब स्कैम में पिछले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी से पटना में सीबीआई ने की थी पूछताछ, मंगलवार को दिल्ली में पूर्व सीएम लालू यादव से भी हुई थी पूछताछ, इसके बाद शुक्रवार को पटना, दिल्ली और रांची के करीब 24 ठिकानों पर ईडी ने मारी थी रेड, ये सारे छापे मारे गए थे तेजस्वी यादव के अलावा लालू-राबड़ी की बेटियों चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव के घर पर