‘हुकूमत क्या होती है मैं बताऊंगा, हर एक चीज का लूंगा बदला’- अमरिंदर का कांग्रेस पर तीखा हमला: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निकाली अपनी पहली चुनावी रैली, चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने साधा कांग्रेस पर जोरदार निशाना, कहा- ‘चन्नी सरकार 10 दिन और, कुछ कांग्रेसी MLA सत्ता के चलते कर रहे हैं धक्केशाही, लेकिन क्या होती है हुकूमत, मैं उन्हें बताऊंगा, मेरे करीबियों को तंग करने वाले एक-एक आदमी से लूंगा में बदला’, वहीं सूबे के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा पर निशाना साधते हुए बोले अमरिंदर- ‘पंजाब की 600 किमी सीमा सटी हुई है पंजाब से, सीमा पार से ड्रोन के जरिए बड़ी संख्या में आ रहा है हथियार और नशा, लेकिन रंधावा को नहीं दिखाई देते यह ड्रोन, जो है पंजाब और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, रंधावा ने तो फौज की वर्दी तक नहीं देखी’

अमरिंदर का कांग्रेस पर तीखा हमला
अमरिंदर का कांग्रेस पर तीखा हमला
Google search engine