बच्चों के वैक्सीनेशन की हमने की थी मांग, PM को माननी पड़ी बात, बूस्टर डोज के लिए बनाएंगे दबाव- सीएम: राजस्थान में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन का विधिवत आगाज, सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर की गणगौरी बाजार स्थित स्कूल जाकर किया आगाज, सीएम गहलोत ने दिया बयान- ‘हमने जो मांग की थी बूस्टर डोज और बच्चों के वैक्सीनेशन की, हमें खुशी है कि पीएम मोदी को माननी पड़ी मांग, 5 साल के बच्चों को लगाई जानी चाहिए वैक्सीन, हम सरकार पर बनाएंगे दबाव, बूस्टर डोज सभी को लगे’, केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘उनकी मजबूरी हो सकती है वैक्सीन नहीं हो उनके पास’, सीएम गहलोत ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालने में लापरवाही पर की अपील- ‘ओमिक्रॉन से मौत नहीं हो रही इसलिए लोग लापरवाह हो गए, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें लोग, दूसरी लहर में मच गया था हाहाकार, तीसरी लहर रूप नहीं बदले भगवान से करते हैं प्रार्थना’
RELATED ARTICLES