गहलोत सरकार के कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा CM का ‘सलाहकार’, आलाकमान की हिदायत की भी निकाली हवा!: सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, इस पत्र में सवाईमाधोपुर में रीको के आयोजन के निमंत्रण पत्र में सीएम गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का नाम नहीं होने का किया जिक्र, अधिकारियों पर लगाया गया जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप, कार्यक्रम के बहिष्कार, काले झंडे तक दिखाने की दे डाली चेतावनी, फिर पत्र के अंत में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का किया जिक्र, दानिश ने पत्र को सोशल मीडिया पर किया शेयर, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू, दानिश के निर्वाचन क्षेत्र में आयोजन है होना, उनका खुद का नाम नहीं है इस निमंत्रण में, इस बात की पीड़ा को दानिश ने डाला सीएम गहलोत और उद्योग मंत्री के नाम पर, एक चर्चा का दौर और है जारी, हालही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी थी हिदायत, पार्टी फोरम में बात रखने की कही थी बात, सोनिया गांधी ने साफ कहा था कि सोशल मीडिया के जरिए ऐसी बातों का ना हो जिक्र, लेकिन क्या सीएम के सलाहकार नहीं मानते हैं सोनिया गांधी के निर्देश?