विराटनगर विधायक इंद्रराज गुर्जर ने सीएम गहलोत को दी शराब पर टैक्स बढ़ाने की सलाह, कहा- मुझे एक गरीब महिला मिली बोले मुझे राशन के लिए कुछ पैसे दे दो तो मैंने कहा 500 रूपये सरकार ने दिए वो कहां हैं तो महिला ने कहा कि मेरे पति ने जबरदस्ती पैसे छीन लिए और उसकी शराब पी गया, इस पर सीएम गहलोत ने विधायक से पूछा कि क्या करना चाहिए तो गुर्जर ने कहा शराब पर टैक्स को बढ़ाया जाए ताकि गरीब लोग इससे दूर रहें

Pjimage (7)
Pjimage (7)
Google search engine

Leave a Reply