वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर जोरदार हमला, बोलीं- ‘एक तरफ रो रही है जनता, दूसरी तरफ सो रही है सरकार’: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक्शन में, हाड़ौती में भारी बारिश के बाद बने हालातों का किया हवाई सर्वेक्षण, बारां में अधिकारियों से लिया हालात का फीडबैक, मैडम राजे ने सेना और जिला प्रशासन से काम को सराहा, कांग्रेस सरकार निशाना साधते हुए मैडम बोलीं- सरकार कहीं नहीं आई नजर, बाढ़ के दौर में सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ा, ऐसी आपदा के वक्त मुख्यमंत्री किया करते हैं दौरा, एक तरफ तो रो रही है जनता, दूसरी तरफ रो रही है सरकार, सरकार को चाहिए कि वो जल्द से जल्द निकले घर से बाहर, लोगों से संवाद करे सरकार, आपदा में फंसे लोगों की परेशानी समझे सरकार, ऐसी आपदा के वक्त मुख्यमंत्री किया करते हैं दौरा’, राजे ने प्रधानमंत्री और एमपी के सीएम का दिया उदाहरण, कोटा संभागीय आयुक्त के आंकड़ों को बताया धूल में झौंकने जैसा, पत्रकारों से बातचीत में मैडम ने कहा- किसानों को हुआ है भारी नुकसान, चावल, उडद सहित अन्य दलहन फसलें हो चुकी है नष्ट, पशुपालकों को भी हुआ है भारी नुकसान’, मैडम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने का किया आह्वान, जरुरतमंदों को भोजन करवाएं बीजेपी के कार्यकर्ता, बारां में सिटी डायवर्जन के बारे में बताते हुए मैडम राजे ने कहा- मैं खुद फंस गई थी एक बार यहां बाढ़ में, लेकिन अब डायवर्जन बनने से शहर का पानी निकल जाता है बाहर’, वसुंधरा राजे ने डायवर्जन का बचा काम पूरा करने की रखी मांग

बाढ़ के दौर में सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ा- वसुंधरा राजे
बाढ़ के दौर में सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ा- वसुंधरा राजे

Leave a Reply