‘वसुंधरा जी हैं हमारी नेता, जनता के दिलों में करती हैं राज, तभी तो दो बार बनीं मुख्यमंत्री’- राठौड़: पोस्टर पॉलिटिक्स पर बीजेपी के कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान, पोस्टर पॉलिटिक्स पर वसुंधरा राजे के कल के बयान के बाद राजेंद्र राठौड़ से पूछा गया था सवाल, बोले- ‘पोस्टर की बातें हो गई हैं खत्म, वसुंधरा जी हैं हमारी नेता, वो इन बातों को मानती हैं नगण्य, ऐसे में इन पर चर्चा करने की नहीं है कोई आवश्यकता,’ वसुंधरा राजे को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़- ‘वसुंधरा जी ने खुद ही पोस्टर को लेकर दिया है बयान, वो लोगों के दिलों में राज नहीं करतीं तो दो-दो बार मुख्यमंत्री थोड़े ही बनतीं, वो लोकप्रिय तो थीं हीं, आज भी है उनकी महत्वपूर्ण भूमिका, आज राजस्थान की राजनीति में उनकी भूमिका को कौन नकार सकता है? वसुंधरा जी हमारी नेता हैं और रहेंगी, वो निष्क्रिय थीं ही नहीं, वो हमेशा रही हैं सक्रिय, ऐसे में निष्क्रियता का प्रश्न ही क्यों हो रहा है खड़ा?’ राजेन्द्र राठौड़ के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में शुरू हुआ चर्चाओं का दौर, क्या बदल रहे हैं राजेन्द्र राठौड़ के सुर? सरकार जाने के पहले से मैडम राजे कैंप से दूर हो चुके थे राठौड़, आज से पहले किसी भी मामले नहीं आया है मैडम के पक्ष में राठौड़ का बयान, हालांकि किसी जमाने में राजे कैंप के खास सिपहसालार रहे हैं राठौड़
RELATED ARTICLES