राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा न्यायपालिका पर लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर गर्माई सियासत, मुख्यमंत्री द्वारा अपने बयान के बाद बीते दिन ट्वीट कर दी गई सफाई, मुख्यमंत्री गहलोत के इस ट्वीट पर रिपोस्ट कर बोले केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- गहलोत जी निजी राय क्या होती है? न्यायपालिका पर गंभीर आरोप लगा देने के बाद आपने कह दिया यह आपकी निजी राय नहीं है, तो यह किसकी राय है? किसने आपको बताया कि वकील फैसला लिखकर ले जाते हैं और जज वही सुना देते हैं? पीआईएल दाखिल होने के बाद डर के मारे आज आप बयान से पलट रहे हैं, जबकि सच यही है कि यह है आपकी निजी राय, आपने जनता और न्यायपालिका के बीच विश्वास के रिश्ते को तोड़ने का दांव खेला है, आप शातिर राजनीतिक खिलाड़ी हैं, जानबूझकर आपने एक विवाद पैदा करने की कोशिश की है, जिसके पीछे कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति और जमानत पर चल रहे हुए आकाओं का अपरोक्ष बचाव है