संजीवनी केस में अग्रिम जमानत लेने के आरोप को केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया खारिज,जयपुर में संजीवनी मामले को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- या तो मुख्यमंत्री गहलोत कानून की दंड संहिता को नहीं समझते, या फिर उनके वकीलों ने उन्हें दी है गलत जानकारी, मैनें तो जमानत ली नहीं, मैं तो जमानत की एप्लीकेशन लेकर हाईकोर्ट भी नहीं गया, बिना वजह मुख्यमंत्री गहलोत व उनके सिपहसालार राग अलाते हुए मुझे बनाने में तुले थे दोषी, प्रदेश का मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जिसकी इच्छा ही पुलिस के आदेश होती है, यदि किसी को अपराधी कहे तो उसे पुलिस अपराधी घोषित करेगी, सामान्य नागरिक के नाते कोर्ट में केस दर्ज की आशंका पर लगाई याचिका, इस आशंका के आधार पर कोर्ट ने इम्युनिटी दी है मैं तो जमानत पर बाहर नहीं हूं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिन संजीवनी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत पर साधा था निशाना, कहा था अगर शेखावत गुनहगार नहीं है तो, क्यों हाइकोर्ट से ली है अग्रिम जमानत