राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय का पदभार किया ग्रहण, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर शेखावत ने कहा- लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दिया है सौभाग्य पूर्ण अवसर, देश के मतदाताओं का यह विवेकपूर्ण निर्णय देश को विकसित करने के संकल्प को लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 साल में देश में किया अमूल चूल परिवर्तन, निराशा के गर्थ में डूबे हुए भारत को आशा से लवरेज कर भारत विकसित हो सकता है इस विश्वास से परिपूरित कर पूरे विश्व भर में इस संदेश को प्रतिस्थापित करने में जो सफलता प्राप्त की है देश के मतदाताओं ने उस पर लगाई है मुहर, मोदी जी की सरकार है निरंतरता की पहचान रखने वाली सरकार, पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री जी के लीडरशिप में उनके विजन के अनुरूप जिस तरह से देश में कला व संस्कृति मंत्रालय ने काम किया है और भारत की संस्कृति को देखकर एक बार पुनः जिस तरह से पूरा विश्व विस्तृत और चकित है, विभिन्न पायदान और विभिन्न आयामों के माध्यम से जिस तरह से भारत की एक नई पहचान और छवि पूरी बनी है विश्व भर में, इस काम को आगे बढ़ने का मुझे मिला है सौभाग्य पूर्ण अवसर, प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विकसित भारत बनाने में संस्कृति मंत्रालय और हमारा पर्यटन मंत्रालय दोनों विशेष योगदान करें, इस सबके लिए हम सब लोग करेंगे समन्वित रूप से प्रयास