पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बड़ा बयान, कहा- इन 24 दलों की तस्वीर पूरे देश में धीरे-धीरे हो रही है साफ, मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, वर्तमान में जितनी लोकसभा सीटें है उससे ज्यादा सीटें जीतकर मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, इसको लेकर विपक्षी दलों के मन में खलबली हुई, यह अपच अब तक है, उनको लगता है प्रधानमंत्री पद के हम सुयोग्य उम्मीदवार है, यह नरेंद्र मोदी गुजरात के एक गांव से चलकर यहां तक कैसे आ गए, 2014 में जनता ने मोदी को पूर्ण बहुमत दिया 2019 में 2014 से ज्यादा बहुमत दिया, मोदी सरकार की योजना पूरे देश में हुई है पॉपुलर, देश विदेश में भारत का मान सम्मान पीएम मोदी ने बढ़ाया, अभी पीएम मोदी है अमेरिका में, किस प्रकार मान सम्मान भारत का बढ़ रहा है, इन सारी परिस्थितियों से उनको लगता है कि 2024 में मोदी आएंगे हम उनको रोके कैसे, एक ही एजेंडा है एकता नहीं है मोदी जी को रोके कैसे, लेकिन मोदी रुकने वाले नहीं हैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, दिल्ली अध्यादेश लेकर ही साफ हो गया, आम आदमी पार्टी कह रही है कि कांग्रेस अपना स्टैंड स्पष्ट करें, लेकिन कांग्रेस अपना स्टैंड नहीं कर रही है साफ, इससे पहले KCR पटना गए थे प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें नीतीश कुमार उठकर ही जा रहे थे, मुझे नहीं लगता इनकी कोई एकता होगी हाथ जरूर मिला रहे हैं, आज भी कई लोग बैठक में नहीं गए