दुर्भाग्य से आज देश में हो रही धर्म के नाम पर राजनीति, मोदी-शाह और योगी ने पार की हदें- गहलोत: कांग्रेस के तीन दिन के ट्रेनिंग कैंप का समापन, इस शिविर के समापन सत्र को राहुल गांधी ने किया संबोधित, समापन के बाद सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा हुए मीडिया से रूबरू, सीएम गहलोत ने कहा- ‘ट्रेनिंग कैंप रहा शानदार, समय समय पर लगते रहेंगे ऐसे कैंप, राहुल गांधी हर मुद्दे, महंगाई, बेरोजगारी, सीमा विवाद सहित हर मुद्दे पर रखते हैं बात, लेकिन दुर्भाग्य से आज देश में धर्म के नाम पर हो रही है राजनीति, मोदी जी ने बनारस में जो मैसेज देने का प्रयास किया, चुनाव के लिए धर्म को मिलाकर राजनीति कर रहे हैं, धर्म है व्यक्तिगत मामला, मोदी-शाह और योगी ने पार कर दी हैं हदें, इनके लिए धर्म के हैं अलग मायने और हमारे लिए हैं धर्म के अलग मायने’, डोटासरा बोले- ‘राहुल गांधी ने भय की राजनीति से डटकर मुकाबला करने की कही बात, डर के मारे जो छोड़ रहे हैं पार्टी, वो हैं डरपोक, कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं डरता है किसी से, राहुल गांधी निडरता के साथ में मोदीजी को एक्सपोज करने का कर रहे हैं काम, ऐसे ही कांग्रेस का कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मोदी सरकार को करेगा एक्सपोज, 2024 में होगी इनकी विदाई’