दिल्ली में कोरोना को लेकर येलो अलर्ट लागू, केजरीवाल का ऐलान- सख्त होंगी पाबंदियां, लेकिन डरने… : बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने लगाई पाबंदियां, शादी समारोह में 20 लोगों को इजाजत, अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों को इजाजत, रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, 50 % क्षमता के साथ खुल सकेंगे रेस्तरां, सिनेमा हॉल, जिम, स्पॉ होंगे बंद, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- ‘कोरोना से डरने की नहीं है बात, ज्यादातर मामले हैं माइल्ड लक्षण वाले, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज़ों को ICU या वेंटिलेटर या ऑक्सीजन बेड्स की नहीं पड़ी है ज़रूरत, तो चिंता की नहीं है बात, इस बार कोरोना वायरस से निपटने के लिए 10 गुना ज्यादा हैं तैयार, बाज़ार और मॉल में भीड़ की तस्वीरे आ रही हैं कि लोगों ने नहीं पहना है मास्क, अब ऐसी तस्वीरें न आएं की मार्केट में है भीड़’, ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से रहती है अधिक, इसमें रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे आते हैं उपाय