अजमेर में भाजयुमों कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर बोले राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद मीणा ने ट्वीट कर कहा- आज अजमेर में युवा आक्रोश महाघेराव में हुआ लाठीचार्ज है निंदनीय, मुखिया जी आप युवाओं पर लाठीचार्ज कर पेपर माफियाओं के हौसले बुलंद करने का कर रहे हो काम, प्रदेश का युवा सब देख रहा है, पेपरलीक माफियाओं को संरक्षण देनी वाली सरकार पर आख़िरी कील ठोकने का काम करेगा प्रदेश का बेरोजगार युवा, मुखियाजी युवाओं पर लाठीचार्ज करने से RPSC के घोटालों पर पर्दा नहीं डलेगा, RPSC खुलेआम युवाओं की मेहनत पर डाल रही है डाका, ACB ने कांग्रेस नेता गोपाल केसावत के साथ दिल्ली के जिस ब्रह्मप्रकाश को पकड़ा है वो AICC के नेताओं के साथ बैठते है, दिल्ली में पार्टी के नेताओं से उसके हैं संबंध, मैंने RPSC के घपलों को सिलसिलेवार ढंग से किया है उजागर, लेकिन सरकार अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय का इस्तीफा लेने की बजाय उनको दे रही है संरक्षण, फिर पंगु SOG बाकी बड़े मगरमच्छों को कैसे पकड़ेगी? क्या उन्हें भी सुरेश ढाका की तरह खुला छोड़ दिया जाएगा? इसीलिए CBI जांच है जरूरी