मिशन अग्निपथ के तहत अब जल्द होगी सेना भर्ती, रक्षामंत्री ने किया एलान, तीनों सेना प्रमुख रहे मौजूद: काफी लंबे से लंबित सेना भर्ती को लेकर देश के जवानों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने सेना भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव करते हुए मिशन अग्निपथ के तहत सेना भर्ती करने का लिया है फैसला, मंगलवार को खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रेसवार्ता कर दी इस बात की जानकारी, मिशन अग्निपथ के तहत, 4 साल के लिए देश के युवा सेना में होंगे भर्ती, 4 साल बाद इन सैनिकों की समीक्षा की जाएगी, इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त मिलेगा सेवा निधि पैकेज, योजना में पेंशन की जगह दिया जाएगा एकमुश्त पैसा, इस सेना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक कहलाएंगे अग्निवीर, इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद कर दिया जाएगा मुक्त, इस योजना में 17.5 साल से 21 साल के युवा कर सकते हैं अप्लाई, युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का मिलेगा सालाना पैकेज जो आखिरी यानी चौथी साल में बढ़कर पहुंच जाएगा 6.92 लाख तक
RELATED ARTICLES