जनसंख्या कानून पर बीजेपी में दो फाड़!, राठौड़ चाहते हैं वन चाइल्ड पॉलिसी तो देवनानी ने कहा-‘हम दो हमारे दो हमारी’ संस्कृति: जनसंख्या पॉलिसी को लेकर बीजेपी के दिग्गजों में मतभेद!, राजेंद्र राठौड़ ने किया वन चाइल्ड पॉलिसी का समर्थन, लेकिन देवनानी कह गए अलग बात, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने वन की बजाय ‘टू चाइल्ड पॉलिसी’ बनाने की रखी मांग, वासुदेव देवनानी ने जनसंख्या नियंत्रण मुद्धे पर कहा- ‘वन चाइल्ड पॉलिसी की बात है पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ी, ‘हम दो-हमारे दो’ का विचार ही हमारी संस्कृति, ऐसे में राजस्थान सरकार वन चाइल्ड पॉलिसी की बजाए 2 चाइल्ड पॉलिसी बनाने पर करें विचार’ हालही में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण मुद्धे पर दिया था बयान, रघु शर्मा ने दो या दो से अधिक बच्चे की बजाए केवल एक ही बच्चे की कही थी बात, इस पर देवनानी ने कहा- ‘वन चाइल्ड पॉलिसी चीन में हो चुकी है विफल, यह पॉलिसी न सामाजिक दृष्टि से और न पारिवारिक संबंधों की दृष्टि से है उपयुक्त, अगर वन चाइल्ड पॉलिसी लागू कर दिया जाए तो भविष्य में भाई बहन, चाचा-चाची, ताउ-ताई, मौसा-मौसी इत्यादि संबंध ही हो जाएंगे समाप्त जो हमारी संस्कृति के लिए होगा घातक, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए टू चाइल्ड पॉलिसी बनाकर यूपी की तर्ज पर कठोरता से सब पर समान रूप से लागू कराने की है आवश्यकता’

जनसंख्या कानून पर बीजेपी में दो फाड़!
जनसंख्या कानून पर बीजेपी में दो फाड़!

Leave a Reply