टुन्ना पांडे को भारी पड़ी नीतीश के खिलाफ बयानबाजी, बीजेपी ने किया निष्काषित, थामेंगे राजद के दामन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे को पड़ गई भारी, बीजेपी पार्टी ने किया निलंबित आदेश हुए जारी, सीधा मोर्चा खोल दिया था टुन्ना पांडे ने नीतीश कुमार के खिलाफ, कहा था- ‘नीतीश कुमार भले मुख्यमंत्री हों, लेकिन वे हमारे नेता नहीं हो सकते हैं, नीतीश कुमार परिस्थिति के मुख्यमंत्री हैं और सत्ता के बल पर हराया है तेजस्वी यादव की पार्टी को,’ इसके बाद से टून्ना पांडे के खिलाफ लामबंद थे जदयू के नेता और कड़ी कार्रवाई की कर रहे थे मांग, टुन्ना पांडे के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने थमाया था पांडे को कारण बताओ नोटिस, पांडे के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ बीजेपी हाईकमान और कर दिया निष्काषित, विधानपरिषद के स्थानीय निकाय कोटे से सदस्य हैं टुन्ना पांडे, बताया जा रहा है बीजेपी छोड़ राजद का दामन थामने के प्रयास में हैं पांडे, इसी वजह से वह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ दे रहे थे टुन्ना विवादित बयान, टुन्ना पांडे के एक भाई पहले से हैं राजद से विधायक

838508 tunna pandey
838508 tunna pandey
Google search engine