राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा का तीसरा दिन आज, 11 मई को अजमेर से शुरू हुई यात्रा ने बीते दिन जयपुर जिले में किया प्रवेश, यात्रा में अभी तक पायलट अपने सैकडों समर्थकों के साथ लगभग 50 किलोमीटर सफर कर चुके है तय, भ्रस्टाचार व पेपर लीक के मामलों को लेकर पायलट निकाल रहे है अजमेर से जयपुर तक कि पांच दिवसीय पदयात्रा, यात्रा आज तीसरे दिन पहले पड़ाव में सुबह 7:30 बजे दूदू से शुरू होकर पालू में करेगी दोपहर का विश्राम, वहीं दूसरे पड़ाव में शाम 4 बजे पालू से शुरू होकर नासनोदा में करेगी रात्रि विश्राम