karnataka assembly elections 2023
karnataka assembly elections 2023

कर्नाटक में किसका होगा राज, कौन बनाएगा सरकार, किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज, इन सभी बातों का जवाब मिलेगा आज, वोटों की कांउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी, अंतिम परिणामों की मतगणना की सभी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी, सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था का रखा जा रहा है पूरा ख्याल, 10 मई को कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर हुई थी वोटिंग, अब तक की सबसे अधिक 72.67 फीसदी जनता ने किया मतदान, मतदान का प्रतिशत देखकर जहां बीजेपी बहुमत में आने का रही है दावा, वहीं कांग्रेस भी अपनी जीत की पेश कर रही है दावेदारी, एग्जिट पोल्स ने सभी पार्टियों को रखा बहुमत से दूर, ऐसे में जेडीएस भी सरकार में हिस्सेदारी की मलाई खाने को है तैयार, चुनावी परिणामों का ज्यादा नहीं करना होगा इंतजार, दोपहर दो से तीन बजे तक स्थिति हो जाएगी साफ.

Leave a Reply