‘सरकार के मुंह पर है करारा तमाचा’ -SI भर्ती रद्द मामले को लेकर बोले डोटासरा, देखें पूरा बयान

govind singh dotasara
govind singh dotasara

SI भर्ती रद्द मामला, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा- माननीय हाई कोर्ट द्वारा SI_भर्ती रद्द करने का निर्णय भाजपा सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है, क्योंकि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलकर युवाओं को भ्रमित किया, केवल जुमलेबाजी की और सत्ता में आने के बाद 20 महीने तक आपसी अंतर्द्वंद की वजह से इस भर्ती पर असमंजस व अनिर्णय की स्थिति बनाकर युवाओं को उलझाए रखा, इस भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री की तकरार सार्वजनिक है, भाजपा अपने कार्यकाल में ना मेहनतकश बच्चों के साथ न्याय कर पाई, और ना ही नकल गिरोह के ‘मगरमच्छों’ को पकड़ पाई। भाजपा सरकार आगे भी युवाओं के साथ न्याय नहीं करेगी, सरकार इस निर्णय के खिलाफ जाकर युवाओं को उलझाए रखने का भरसक प्रयास करेगी, क्योंकि युवा कभी भी भाजपा की प्राथमिकता नहीं रहा, डोटासरा ने आगे कहा- जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा युवाओं के हित और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय किए हैं,कांग्रेस सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना एवं नकल गिरोह के विरुद्ध सख्त सज़ा का कानून बनाना, इसके गवाह हैं, अनिर्णय और असक्षमता ही #पर्ची_सरकार की पहचान है, इसके साथ ही डोटासरा ने सीएम भजनलाल, किरोड़ी मीणा, मदन राठौड़ समेत इन नेताओं को लेकर भी दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो 

 

Google search engine