‘हर किसी के जीवन में आता है वनवास लेकिन…’ वसुंधरा राजे का इशारों में CM भजनलाल पर तीखा वार!

vasundhara raje
vasundhara raje

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रामकथा के दौरान अपने संबोधन में ऐसा बयान दे दिया है, जिसने सियासी गलियारों में मिली चर्चाओं को हवा, मैडम राजे ने कहा- हर इंसान के जीवन में कहीं न कहीं वनवास आ ही जाता है, पर यह स्थायी नहीं है, आएगा तो जाएगा भी, इसलिए गठान बंद कर बैठने की कतई जरूरत नहीं है, क्योंकि कभी ऊपर है तो कभी नीचे…’ वही अब सियासी जानकार मान रहे हैं कि वसुंधरा का यह इशारा मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर है, क्योंकि पिछले कुछ समय से बीजेपी में आंतरिक खींचतान और नेतृत्व को लेकर चर्चाएं हो रही हैं तेज, हालांकि राजे ने बयान में यह भी जोड़ा कि यह संदर्भ भगवान राम के वनवास का है, लेकिन उनके बयान को देखा जा रहा राजनीतिक चश्मे से, धार्मिक बयान की शक्ल में दिया यह राजनीतिक बयान अब सियासी हलकों में बन रहा चर्चा का विषय, जिसके निकाले जा रहे कई सियासी मायने

Google search engine