राजस्थान में भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी और प्रताप सिंह सिंघवी ने अपनी ही सरकार को विधानसभा में घेरा, आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान श्रीचंद कृपलानी ने हॉस्पिटल, स्कूल खोलने के जनसंख्या के मापदंडों पर उठाए सवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने कृपलानी के सवाल के जवाब में कहा- वर्तमान में निंबाहेड़ा जिला अस्पताल का प्रसव भार अनुसार मैटरनिटी बेड ऑक्युपेंसी रेट 48.44 प्रतिशत है जो कि तय मापदंड 70 प्रतिशत से है कम, इसलिए निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल में मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र मंजूर किया जाना नहीं है विचाराधीन, मंत्री के जवाब पर कृपलानी ने कहा- एक तरफ तो सरकार जनसंख्या नियंत्रण की करती है बात, दूसरी तरफ आप कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में नहीं खोल रहे हो शिशु स्वास्थ्य केंद्र, सरकार चाहती क्या है? हम स्कूल खुलवाने जाएं तो आप कहते हो बच्चों की संख्या होनी चाहिए इतनी, वहीं छबड़ा से भाजपा विधायक प्रताप सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव में सड़क नहीं बनने को लेकर मंत्री के जवाब पर उठाए सवाल, कहा- जिस गांव को वन विभाग में बताया जा रहा है वह गांव उस कैटेगरी में आता ही नहीं, पिछली कांग्रेस सरकार ने भी इसी तरह के जवाब दिए थे और इन गांव में नहीं बनाई सड़क, इस पर मंत्री मंजू बाघमार करने कहा- वन विभाग की जमीन होने के कारण छबड़ा क्षेत्र के इन गांव में नहीं बनी है सड़क, वन विभाग की मंजूरी की नहीं है कोई समय सीमा, इस पर भाजपा विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा- सड़क नहीं बनने का कारण करना चाहिए साफ