राजधानी का सिविल लाइन इलाका फिर हुआ पायलट मय, सिविल लाइन आवास पहुंचे हजारों समर्थक: गहलोत सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश के विभिन्न बोर्ड व निगमों में की गई हैं राजनीतिक नियुक्तियां, पायलट समर्थक माने जाने वाले बांदीकुई विधायक गजराज खटाना, सुरेश मोदी, अभिमन्यु पूनिया, सुचित्रा आर्य को भी दी गई हैं राजनीतिक नियुक्ति, ऐसे में खटाना, मोदी, पुनिया और आर्य हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे सचिन पायलट के सरकारी आवास, राजनितिक नियुक्तियों में जगह मिलने पर जताया सचिन पायलट का आभार, इस दौरान राजधानी के सिविल लाइन इलाके में टुकड़ों टुकड़ों में लगता रहा जाम, पायलट निवास से हर दिशा में एक-एक किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार आई नजर, पायलट निवास पर समर्थकों ने पायलट के समर्थन में की जमकर नारेबाजी भी, जमकर लगाए सचिन पायलट आईलवयू, सचिन पायलट आईलवयू के नारे, इसके साथ ही पायलट से आज मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक, इन्द्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी ने भी की पायलट से मुलाकात

फिर राजधानी का सिविल लाइन इलाका हुआ पायलट मय
फिर राजधानी का सिविल लाइन इलाका हुआ पायलट मय

Leave a Reply