img 20221230 wa0171
img 20221230 wa0171

प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल और अपराधियों में भय की पोल खोलती तस्वीर आई सामने, पूरे प्रदेश और आम आदमी की तो छोड़िए बात, राजधानी के पॉश इलाके में और वो भी सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी आवास पर चोरों ने किया हाथ साफ, बीती 26 से 29 दिसंबर के बीच हनुमान बेनीवाल के आवास पर हुई चोरी, चोरी की घटना को लेकर जालूपुरा थाने में दर्ज हुई है FIR, एफआईआर में दी गई जानकारी के अनुसार सांसद के आवास से 2 सोने की अंगूठी, 4 सोने की चूड़ी, डेढ़ लाख केश, 50 चांदी के सिक्के, 2 सेट चांदी जग, चांदी का मुकुट, कई जरूरी दस्तावेज सहित अन्य चीजों की चोरी होने की बात आई है सामने, चोरी की सूचना मिलने पर खुद सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे जयपुर, जानकारी देते हुए बेनीवाल ने कहा- आज जयपुर के जालूपुरा स्थित मेरे सरकारी आवास पर चोरी हो जाने का मामला आया ध्यान में, घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं गया मौके पर, और प्रकरण को लेकर राज्य के गृह सचिव से दूरभाष पर की वार्ता, जालूपुरा पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर और जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से महज 200 मीटर दूर आवास पर इस तरह चोरी की घटना हो जाना पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर है बड़ा सवालिया निशान, आवास से कुछ बेशकीमती वस्तुएं और गहने तथा नगदी सहित कई दस्तावेज हुए हैं चोरी, जिसको लेकर करवाई गई है FIR भी, इस घटना से पता चलता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था हो गई है चौपट, चोर और अपराधी अपराधों को अंजाम दे रहे है बेखौफ होकर,’ पुलिस विभाग के आला अधिकारी कर रहे पूरे मामले की मॉनिटरिंग

Leave a Reply