सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार- ‘तीनों कानून या तो आप रद्द करें नहीं तो हम कर दें ‘:कृषि कानून के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई, कोर्ट ने केंद्र से पूछा ‘आखिर सरकार किस तरह कर रही है किसानों से समझौता, सरकार ने कानून बनाने से पहले किन किसानों से की चर्चा’,चीफ जस्टिस ने कहा, ‘जिस तरह से सरकार इस मामले को हैंडल कर रही है, हम उससे खुश नहीं, हमें नहीं पता कि आपने कानून पास करने से पहले क्या किया, हम आपसे बहुत निराश हैं, हमारा मकसद समस्या का हल निकालना है, लोग मर रहें है आत्महत्या कर रहें हैं, अब सरकार कानून पर रोक लगाएगी या हम लगा दें? वहीं सरकार की दलील कि सिर्फ विवादित हिस्सों पर लगाए रोक, तो कोर्ट ने कहा नहीं हम पुरे कानून पर लगाएंगे रोक