राजस्थान में दहशतगर्दी का आलम यह है कि धरती का भगवान भी है मरने को मजबूर- जानें क्यों बोले राठौड़: प्रसूता की मौत के बाद मुदकमा दर्ज होने से घबराई चिकित्सक द्वारा सुसाइड करने के मामले में गर्माई सियासत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार और चिकित्सा मंत्री पर साधा निशाना, कहा- चिकित्सा मंत्री के क्षेत्र दौसा के लालसोट में निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत होने पर, चिकित्सक के ऊपर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे मानसिक प्रताड़ना देना, चिकित्सक द्वारा सुसाइड को मजबूर होना प्रशासन के माथे पर है कलंक, स्थानीय कांग्रेस नेताओं के दबाव में पुलिस ने संवेदनहीनता की जो पराकाष्ठा की, बिना निष्पक्ष जांच किए चिकित्सक के खिलाफ दर्ज की FIR, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं, राजस्थान में दहशतगर्दी का आलम यह है कि अब धरती का भगवान भी है मरने को मजबूर, घटना के विरोध में चिकित्सकों में प्रशासन के खिलाफ़ है गहरा रोष व्याप्त, राज्य सरकार चिकित्सक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से करे बर्खास्त

img 20220329 wa0324
img 20220329 wa0324

Leave a Reply