भारी बारिश से हाड़ौती में बिगड़े हालात, स्पीकर ओम बिरला ने हवाई सर्वे कर हालातों की ली सुध: लोकसभा स्पीकर और कोटा संसाद ओम बिरला ने किया हवाई सर्वे, हैलीकॉप्टर से अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में बाढ़ के हालातों को देखा, हवाई सर्वे कर नुकसान का किया आंकलन, कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के इलाकों का जाना हाल, शाम को कोटा में लेंगे अधिकारियों की बैठक और हालात का लेंगे फीडबैक, हाड़ौती में भारी बारिश के बाद बिगड़े हैं हालात, कोटा, बूंदी, बारां औऱ झालावाड़ के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात, हाड़ौती में चंबल, परवन, कालीसिंध नदी है उफान पर, झालावाड़ के भीमसागर बांध से की जा रही पानी की निकासी के चलते उजाड़ नदी है उफान पर, जिसके चलते सांगोद कस्बा हो गया है जलमग्न, बिगड़ते हालात को लेकर लोकसभा अध्यक्ष और सांसद ओम बिरला हैं चिंतित, ओम बिरला ने पानी में फंसे लोगों की मदद के लिए मंगवाया विशेष हेलीकॉप्टर, जहां पर लोगों को रेस्क्यू करना संभव नहीं, वहां हेलीकॉप्टर की ली जाएगी मदद, ओम बिरला केंद्रीय गृह मंत्रालय और राजस्थान सरकार से लगातार संपर्क में, ओम बिरला के निर्देश पर कोटा पहुंची हैं एनडीआरएफ की तीन टीमें, एनडीआरएफ की टीमों ने कोटा छाबड़ा और सांगोद में संभाला मोर्चा

स्पीकर ओम बिरला ने हवाई सर्वे कर ली सुध
स्पीकर ओम बिरला ने हवाई सर्वे कर ली सुध

Leave a Reply