सीपी की मनुहार करने पहुंचे सत्तापक्ष-विपक्ष, राठौड़ बोले- धारीवाल व डोटासरा के व्यवहार से कुपित हैं जोशी: हंगामे और सत्ता पक्ष के व्यवहार से नाराज स्पीकर सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए की स्थगित, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक पहुंचे सीपी जोशी को मनाने, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान- मंत्री धारीवाल, डोटासरा और रघु शर्मा के व्यवहार से कुपित हुए हैं जोशी, सत्ता पक्ष से नाराज होकर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए की कार्यवाही स्थगित, सरकार के कई महत्वपूर्ण बिल हैं अटके, अब सरकार करे विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह’, विधायक दिलावर के असंसदीय शब्दों पर राठौड़ ने किया उनका बचाव, कानून व्यवस्था को लेकर बोले, राजस्थान को लोग बोलने लगे हैं ‘रेपिस्तान’

सीपी की मनुहार करने पहुंचे सत्तापक्ष-विपक्ष
सीपी की मनुहार करने पहुंचे सत्तापक्ष-विपक्ष

Leave a Reply