4 जिलों के पंचायती राज चुनाव के नतीजे उत्साहजनक, पार्टी और सरकार के सुशासन की जीत- डोटासरा: श्रीगंगानगर, कोटा, बारां और करौली में जिला परिषद और पंचायत चुनाव परिणाम पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान- 4 जिलों के पंचायतीराज चुनावों के नतीजे हमारे लिए हैं उत्साहजनक, 30 में से 20 से अधिक पंचायत समितियों में कांग्रेस बनाने जा रही है अपना प्रधान, यह जीत जनता के कांग्रेस पार्टी और सरकार के सुशासन में विश्वास की है जीत, इसके लिए सभी मतदाताओं,पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत धन्यवाद और बधाई’, कांग्रेस का श्रीगंगानगर में रहा है अभूतपूर्व प्रदर्शन तो बारां और करौली में भी जीत की है दर्ज, कोटा में कांग्रेस के हाथ रहे खाली, जिला परिषद में मिली हार पंचायतों में भी केवल लाडपुरा में मिला बहुमत